गोरखपुर : प्राइमरी के छात्रों के लेखन कौशल के लिए होगी प्रतियोगिता
राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को 25, द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र को 10 तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्र को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में 50, द्वितीय पुरस्कार 25 तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।
कक्षा 6 से 8 तक के छात्र होंगे शामिल:
प्रतियोगिता में कक्षा-6 से 8 तक के छात्र प्रतिभाग करेंगे।
प्रधानाध्यापकों की जिम्मेदारी होगी कि छात्रों को ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देकर उन्हें तैयार करें।
स्थानीय भाषा में लिख सकते हैं पत्र
प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी अपनी स्थानीय भाषा में पत्र लिख सकते हैं। अंग्रेजी व हंिदूी के अलावा जो भी स्थानीय भाषा होगी उसमें पत्र लेखन करने की छूट होगी। राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का परिणाम 31 जनवरी 2020 व राष्ट्रीय स्तर पर 31 मार्च 2020 को घोषित होगा।
प्रतियोगिता के संबंध में प्राप्त निर्देश से जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अवगत कराया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक छात्र प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकें।
भूपेंद्र नारायण सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
डाक विभाग करेगा प्रतियोगिता का आयोजन, ढाई आखर होगा नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर चुने गए प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत