प्रयागराज : केंद्र सूची भेजने में लेटलतीफी
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : यूपी बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम और परिणाम तय समय पर जारी हो जाता है लेकिन, परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पटरी पर नहीं आ पा रही है। कालेजों की आधारभूत सूचना हो या फिर केंद्रों की अनंतिम व अंतिम सूची। हर बार विलंब होता आ रहा है। तमाम प्रयासों के बाद भी बोर्ड प्रशासन अनंतिम सूची तय समय पर जारी नहीं कर पाया। इसीलिए शासन ने अंतिम सूची तय करने की समय सीमा बढ़ा दी, इसके बाद भी जिलों की कार्यशैली में रत्तीभर बदलाव नहीं है। अंतिम तारीख पर सभी जिलों से केंद्रों की अंतिम सूची नहीं मिल सकी है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 फरवरी में शुरू होनी है। परीक्षा कार्यक्रम एक जुलाई को ही जारी हो चुका है और प्रायोगिक परीक्षाएं भी अगले माह से शुरू हो रही हैं। इस दौरान परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण का कार्य चल रहा है। शासन तय समय पर इसकी नीति जारी कर चुका है, पहले कालेजों ने आधारभूत सूचना देने में देरी की। इसके लिए अलग से वेबसाइट खोलनी पड़ी। इस रिपोर्ट के आधार पर कंप्यूटर पर आधारित केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की गई। पहली बार बोर्ड प्रशासन ने सिर्फ 7761 कालेजों को ही केंद्र बनाया जा रहा है। इसमें राजकीय व अशासकीय सहायताप्राप्त कालेजों की संख्या बढ़ी जबकि वित्तविहीन कालेजों की संख्या पिछले वर्ष की अपेक्षा घटी है। इसके बाद भी दूरी व अन्य मानकों पर तमाम जिलों के केंद्रों पर सवाल उठ रहे हैं। बोर्ड ने अनंतिम सूची को सार्वजनिक करके जिलों को आपत्तियां लेने और अंतिम सूची के लिए प्रस्ताव मांगा है। अनंतिम सूची जारी होने में देरी होने पर शासन ने अंतिम सूची के लिए समय सीमा बढ़ा दी और 27 नवंबर तक सभी जिलों को अंतिम सूची का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।
बुधवार रात साढ़े आठ बजे तक सिर्फ 22 जिलों के केंद्रों की सूची मिल सकी थी, जबकि 15 जिलों में सूची अपलोड करने का कार्य शुरू नहीं हुआ था, वहीं अन्य जिलों की सूची अपलोड करने की प्रक्रिया चल रही थी। बोर्ड प्रशासन का दावा है कि यह कार्य मध्यरात्रि तक चलना है इसलिए देर रात तस्वीर बदल सकती है। बोर्ड प्रशासन 30 नवंबर को अंतिम सूची जारी करेगा, उन्हीं केंद्रों पर परीक्षा होगी।
मियाद बढ़ी, अंतिम तारीख तक नहीं भेजी परीक्षा केंद्रों की सूची