महराजगंज : वरिष्ठता सूची के आधार पर पदोन्नति की मांग
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि शासनादेश के अनुसार जिन शिक्षकों की सेवाएं पांच वर्ष पूर्ण हो जाती हैं, उनकी पदोन्नति बीएसए द्वारा स्वयं एवं जिन शिक्षकों की सेवाएं तीन वर्ष पूर्ण हो जाती हैं, उनकी वरिष्ठता सूची बनाकर सचिव बेसिक शिक्षक परिषद को पदोन्नति हेतु अनुमोदन के लिए भेजी जाती है। परंतु महराजगंज में विगत कई वर्षों से पदोन्नति प्रक्रिया शासनादेश के विपरीत की जा रही है। इस प्रक्रिया को पुन: बदलते हुए वैध तरीके से करने की जरूरत है। इस क्रम में जिन शिक्षकों की सेवा पांच वर्ष पूर्ण हो गई है, उनकी पदोन्नति तत्काल किया जाए एवं तीन वर्ष कार्यावधि पूर्ण करने वाले शिक्षकों की वरिष्ठता सूची बनाकर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को पदोन्नति हेतु अनुमोदन के लिए भेजा जाए।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष के अलावा रणंजय सिंह, विजय सिंह, अंकित ओझा, मंकेश्वर त्रिपाठी, चंद्रशेखर जायसवाल, शाहआलम, राजकुमार पांडेय, अविनाश अग्निहोत्री, पुष्पेंद्र अवस्थी, उपेन्द्र तिवारी, शशिकेश तिवारी, विवेक राय, अजय सिंह, अवनीश त्रिपाठी, रितेश, प्रभातचंद्र राय, अंकुर श्रीवास्तव, अशोक पाठक, अनुपम दुबे आदि उपस्थित रहे।
बीएसए कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षक’ जागरण
’>>उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
’शासनादेश के विपरीत की जा रही पदोन्नति प्रक्रिया
