मैनपुरी : जूते-मोजे उतरवाकर परीक्षा लेने पर रोक
बता दें कि बीते सालों में जिले में कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के जूते और मोजे कक्ष से बाहर उतरवा लिए जाते थे, लेकिन अब ऐसा नही होगा। बोर्ड सचिव ने सभी डीआइओएस को भेजे दिशा-निर्देश में कहा कि केंद्रों पर बाह्य व्यक्तियों के प्रवेश और फोटोग्राफी पर रोक रहेगी। बालिकाओं के केंद्रों पर महिला शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी। किसी भी स्थिति में सचल दल के पुरुष सदस्य बालिकाओं की तलाशी नहीं लेंगे। वहीं कंट्रोल रूम में 15 परीक्षा केंद्रों पर दो शिक्षकों के हिसाब से ड्यूटी लगेगी जो परीक्षा पर नजर रखेंगे। कंप्यूटर से मॉनीटरिंग के दौरान किसी परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी कैमरे बंद मिलने पर तत्काल उस केंद्र पर सचल दल को छापा मारने भेजा जाएगा। अनियमितता मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक को हटाकर दूसरे शिक्षक को केंद्र व्यवस्थापक बनाकर परीक्षा कराई जाएगी। प्रत्येक कक्ष में दो-दो कक्ष निरीक्षक लगेंगे, जो स्कूल बालिकाओं के लिए स्व: केंद्र बने हैं, उन पर 50 फीसद कक्ष निरीक्षक दूसरे स्कूलों के लगेंगे।
यूपी बोर्ड के जिला कंट्रोल रूम में परीक्षा संबंधी किसी सूचना या अनियमितता को दबाकर रखना आसान नहीं होगा। अबकी बार कंट्रोल रूम प्रशासन के हवाले रहेगा। यूपी बोर्ड सचिव ने डीआइओएस को अवगत कराया है कि कंट्रोल रूम की मॉनीटरिंग के लिए डीएम किसी प्रशासनिक अधिकारी को नामित करेंगे। कंट्रोल रूम में कंप्यूटर उन विद्यालयों से लेकर लगाए जाएंगे, जो परीक्षा केंद्र नहीं बने हैं।
प्रशासन के हवाले रहेगा परीक्षा का कंट्रोल रूम