प्रयागराज : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती अधूरी भर्ती, दो विषयों के साथ होगी पूरी
29 जुलाई 2018 को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने 15 विषयों की 10765 पदों की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा कराई थी। परीक्षा के दिन वाराणसी में हंिदूी व सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर लीक होने का प्रकरण सामने आया। घटना की जांच एसटीएफ को सौंपी गई। एसटीएफ ने कई अभ्यर्थियों के साथ आयोग की तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजू कटियार, पेपर छापने वाले प्रेस के संचालक को गिरफ्तार कर लिया। इसके चलते एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी गई। लेकिन उचित कार्रवाई न होती देख आयोग ने अप्रैल 2019 से मई माह के बीच सात विषयों का परिणाम घोषित कर दिया। फिर जून माह से सारी प्रक्रिया रोक दी गई। अभ्यर्थियों की मांग पर आयोग अध्यक्ष ने 11 अक्टूबर से द्वितीय चरण का परिणाम घोषित करना शुरू कर दिया था।