प्रयागराज : यूपीएससी पैटर्न लागू तो प्रतीक्षा सूची भी जारी हो
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) पूरी तरह से संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) के नक्शे कदम पर चल रहा है। इसकी झलक पीसीएस 2018 की परीक्षा में दिखी। यह परीक्षा यूपीएससी के पैटर्न पर कराई गई। साथ ही पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में आमूलचूल बदलाव किया गया है। यहां तक कि जो विषय यूपीएससी में नहीं हैं उन्हें परीक्षा से हटा दिया गया है। इसी को देखते हुए प्रतियोगी छात्र यूपीपीएससी से यूपीएससी की तर्ज पर प्रतीक्षा सूची भी जारी करने की मांग कर रहे हैं, जिससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को नौकरी पाने का अवसर मिल सके।
यूपीपीएससी ने बीते दिनों कराई गई पीसीएस 2018 की परीक्षा से रक्षा अध्ययन, समाज कार्य, उर्दू, फारसी, कृषि अभियांत्रिकी जैसे विषयों को बाहर कर दिया है, जबकि इस विषय के 15 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। फिर भी उक्त विषयों को मुख्य परीक्षा से हटा दिया गया, क्योंकि यह विषय यूपीएससी में भी नहीं हैं। परीक्षा का पेपर भी यूपीएससी की तर्ज पर बनाया गया था। यूपीपीएससी ने यूपीएससी की तरह प्रतीक्षा सूची यानी वेटिंग लिस्ट को लागू करने का एलान नहीं किया, प्रतियोगी छात्र इसे लागू करने की मांग कर रहे हैं।