मैनपुरी : प्राइमरी स्कूलों को कॉन्वेट जैसी सुविधाएं देने का संकल्प
यह आह्वान शनिवार को प्रदेश के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने किया। बीएसए कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कॉन्वेट की तर्ज पर बेसिक के स्कूलों को सुविधाएं दे रही है। सरकार का पूरा प्रयास ऐसे स्कूलों को कॉन्वेट स्कूलों के मुकाबले खड़ा करना है। अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी ड्रेस, टाई और बिल्ला लगाकर आने लगे हैं।
इससे पहले बीएसए कार्यालय में आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ आबकारी मंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया। इसके बाद प्राइमरी और जूनियर की बालिकाओं ने शानदार पीटी का प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया। बालिकाओं के शारीरिक करतब पर परिसर तालियों से गूंजता रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए। इस दौरान बीएसए विजय प्रताप सिंह, डीसी डीएस चौहान, श्रीकृष्ण यादव, व्यायाम शिक्षक राकेश कुमार, कृष्ण कुमार, पूनम गुप्ता, महेश मिश्र, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अर¨वद तोमर आदि मौजूद रहे।
छोटा स्वेटर है सर: कार्यक्रम के दौरान स्वेटर हाथ में आने पर बालिकाओं ने खोला तो वह साइज देखकर हैरान रह गई। खुद से छोटा स्वेटर बोली, सर- यह छोटा है। इस पर संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इनको बदलवाने का भरोसा दिया।
कई गांवों में मंत्री का स्वागत
संसू, बिछवां: विकास खंड सुलतानगंज के गांव जसवंतपुर, सिमरई, हन्नुखेड़ा, गोशलपुर, बलारपुर में कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री का स्वागत किया गया।
गांव जसवंतपुर में श्रीराम इंटर कॉलेज के व्यवस्थापक अखंड प्रताप सिंह चौहान और इंजीनियर धनंजय प्रताप सिंह इंजीनियर धनंजय प्रताप सिंह ने कैबिनेट मंत्री को माल्यार्पण कर स्वागत किया। गांव सिमरई में गांव सिमरई में इंदर सिंह चौहान के यहां स्वागत समारोह किया गया। गांव हन्नुखेड़ा में मंत्री का स्वागत हुआ। कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस समय हमारी सरकार में दो इंजन एक दिल्ली का और दूसरा लखनऊ का। इसलिए सरकार द्वारा विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई। इस मौके पर अर¨वद तोमर, विकास चौहान, कौशलेंद्र कुशवाह, सोनू, बबलू पांडेय, अंकित पांडेय, पुनीत पांडेय, प्रभात तिवारी मौजूद रहे।
शनिवार को बीएसए कार्यालय में स्वेटर मिलने के बाद आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के साथ विद्यार्थी, साथ हैं शिक्षा विभाग के अधिकारी ’ जागरण
आबकारी मंत्री ने बेसिक स्कूल के विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर , विद्यार्थियों से जिले का नाम रोशन करने का किया आह्वान
स्वेटर पाते ही खिले विद्यार्थियों के चेहरे
जासं, मैनपुरी: ठिठुरन से बचाने के लिए गरीब बच्चों के हाथों में स्वेटर मिले तो उनके चेहरे खिल उठे। विकास खंड मैनपुरी के करीब सौ से अधिक बेसिक विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। शनिवार को विकास खंड मैनपुरी के सौ से अधिक बेसिक विद्यालयों में स्वेटर वितरण कार्यक्रम जनप्रतिनिधि आदि की उपस्थिति में किया गया। प्राथमिक विद्यालय रूपपुर बांक में 102, प्राथमिक विद्यालय चितरपुर में 37, प्राथमिक विद्यालय उदयपुर में 33, प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर में 40, प्राथमिक विद्यालय घिटोली में 36, प्राथमिक विद्यालय कीरतपुर में 56, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में 45, प्राथमिक विद्यालय ककरिया में 18, जूनियर हाईस्कूल मधुपुरी में 66, जूनियर हाईस्कूल रूपपुर बैंक में 73, जूनियर हाईस्कूल गोपालपुर में 30 बच्चों को स्वेटर वितरित किए। इस अवसर पर बीईओ रामशंकर कुरील किशनलता वर्मा, राजेश कुमार शर्मा, रीतू भदौरिया, वंदना चौहान, उर्मिला देवी, अनीता, स्नेहलता, आशा चौहान, उमा देवी, अर¨वद चौहान, मधुबाला यादव, जितेंद भदौरिया, राघव चौहान, चंद्रिका, वीरपाल, अमिताभ शाक्य आदि अधिकारी उपस्थित थे।