महराजगंज : वरिष्ठता के आधार पर
पदस्थापन को शिक्षकों ने घेरा सांसद आवास
महराजगंज। अंग्रेजी माध्यम के छूटे अभ्यर्थियों को विभाग ने बुधवार
परिषदीय विद्यालयों में वरिष्ठता के को विकल्प देने के लिए बुलाया था
आधार पर पदस्थापन को लेकर मगर उस दिन भी ब्लॉक के अंदर बुधवार को शिक्षकों ने सांसद विकल्प दिए जाने की बात कही गई।
आवास को घेराव किया। इसके बाद इससे बड़ी संख्या में शिक्षकों ने सांसद को ज्ञापन सौंप वरिष्ठता के विकल्प नहीं भरा है। शिक्षकों ने मांग आधार पर पदस्थापन की मांग की। किया कि अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों शिक्षकों ने समस्या का समाधान नहीं में पदस्थापन के लिए वरिष्ठता के
होने पर गस्से का इजहार किया। आधार पर शिक्षकों का विकल्प अन्य शिक्षकों ने कहा कि अंग्रेजी ब्लॉकों के लिए लिया जाए। ऐसा माध्यम विद्यालय में पदस्थापन को कर न सिर्फ शिक्षकों की समस्या को
लेकर इस बार जो प्रक्रिया पूरी कराई दूर किया जा सकेगा बल्कि गई है उसमें लगभग 600 शिक्षकों ने विद्यालयों में सुचारु रुप से शिक्षण हिस्सा लिया। विभाग द्वारा पदस्थापन व्यवस्था भी चल सकेगी। सांसद ने के लिए जब आवेदन मांगे गए तो शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि वे
इस बात का कोई उल्लेख नहीं किया उनकी समस्याओं को दर कराने को
गया। पदस्थापन संबंधित ब्लॉक क्षेत्र लेकर हरसंभव प्रयास करेंगे। ज्ञापन
में होगा अथवा जिले के अन्य देने के दौरान धनंजय मणि. राकेश ब्लॉकों में। जब विकल्प लेने की कुमार, शंभू सिंह, अभिषेक , सुनील, बारी आई तो विभाग द्वारा ब्लॉक के चंद्रशेखर, मुकेश, कौशलेंद्र गुप्ता अंदर विकल्प मांगा जाने लगा आदि।