गोरखपुर : परीक्षा केंद्र बढ़े तो जवाब देंगे डीआइओएस
वर्ष 2018 की परीक्षा के लिए बोर्ड ने जिले में 198 केंद्रों की सूची प्रस्तावित की थी। बाद में डीआइओएस ने शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के उद्देश्य से जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के जरिए सूची में 13 नए केंद्र जोड़ दिए। इस पर बोर्ड ने डीआइओएस को पत्र भेजा और पूछा कि जब गत वर्ष की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या कम है, तो केंद्र बढ़ाने की जरूरत क्यों पड़ी? यह शासन के निर्देश का उल्लंघन है। डीआइओएस ने जवाब में कहा कि छात्र संख्या के सापेक्ष परीक्षा केंद्रों की संख्या कम थी। केंद्र नहीं बढ़ाए जाते तो सभी छात्र कक्ष में परीक्षा नहीं दे पाते। ऐसा जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में किया गया है।
बोर्ड से प्रस्तावित सूची को ध्यान में रखकर ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। गत वर्ष की तुलना में छात्र संख्या कम है। उम्मीद है कि केंद्रों की संख्या नहीं बढ़ानी पड़ेगी। अंतिम निर्णय जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति करेगी।
ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआइओएस
’ गत वर्ष प्रस्तावित सूची से अधिक बने थे तेरह परीक्षा केंद्र
’ शासन के निर्देशों के उल्लंघन का हवाला दे बोर्ड ने मांगा था स्पष्टीकरण