गोरखपुर : पर्यवेक्षकों की निगरानी में आज होगी लर्निग आउट कम परीक्षा
बेसिक शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन ने गुरुवार को परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली। कक्षा पांच के छात्रों के लिए हंिदूी, अंग्रेजी, गणित व विज्ञान तथा कक्षा-6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए हंिदूी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान के साथ-साथ सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। लर्निग आउट कम के आधार पर उपलब्धि स्तर के आंकलन संबंधी परीक्षा के लिए तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी व जोनल मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। ये परीक्षा के दौरान यह विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे।
बहुविकल्पीय व लघुउत्तरीय होंगे प्रश्नपत्र: लर्निग आउटकम की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए प्रश्नों का स्वरूप बहुविकल्पीय व लघुउत्तरीय होंगे। कक्षा-5 से 8 तक के छात्रों के लिए 50-50 प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्र का समय तीन घंटे का होगा।
बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा निर्धारित समय से विद्यालयवार संपन्न होगी।
गठित है जिला व तहसील स्तरीय समिति
परीक्षा के लिए जनपद व तहसील स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जनपद स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति में मुख्य विकास अधिकारी, प्राचार्य डायट, जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य होंगे। जबकि बीएसए सदस्य सचिव होंगे। इसी प्रकार तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। जिसमें विकास खंड अधिकारी सदस्य व खंड शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव नियुक्त किए गए हैं।