लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में मिलेंगी अभ्यास पुस्तिकाएं
राज्य ब्यूरो, लखनऊ: अगले शैक्षिक सत्र से परिषदीय स्कूलों के बच्चों को लिखने के लिए अभ्यास पुस्तिकाएं भी मिलेंगी। बच्चों में लेखन कौशल विकसित करने के लिए समग्र शिक्षा योजना के राज्य परियोजना कार्यालय ने यह प्रस्ताव तैयार किया है।
अभी परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों को प्रत्येक शैक्षिक सत्र में सरकार की ओर से मुफ्त में पाठ्य पुस्तकें और कार्यपुस्तिकाएं दी जाती हैं। वर्तमान में बच्चों को कक्षा कार्य कराने के लिए अभ्यास पुस्तिका उपलब्ध कराने की कोई व्यवस्था नहीं है। शिक्षक क्लास में बच्चों को पढ़ाते तो हैं, लेकिन अभ्यास पुस्तिका के अभाव में बच्चों में लेखन कौशल पूरी तरह विकसित नहीं हो पा रहा है। परिषदीय विद्यालयों में अक्सर यह देखा गया है कि छात्र-छात्रओं को पढ़ाये गए पाठों के अभ्यास के लिए अलग से कोई अभ्यास पुस्तिका उपलब्ध नहीं होने के कारण उनके लेखन कौशल का नियमित मूल्यांकन भी नहीं हो पाता है।