गोरखपुर : विशेष अधिकारी करेंगे फर्जी शिक्षकों की जांच, 40 शिक्षकों को दूसरे के प्रमाणपत्रों के आरोप में किया जा चुका है बर्खास्त
गोरखपुर। फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए अब इनके नियुक्ति की जांच विशेष अधिकारियों से कराने का फैसला किया है। नई व्यवस्था के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग में दूसरे के प्रमाणपत्रों के सहारे नौकरी हासिल करने वाले दर्ज शिकायतों की जांच अब सीधे तौर पर विशेष अधिकारी करेंगे। इनकी रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षकों को बर्खास्त किया जाएगा।
गोरखपुर जिले में अब तक 40 शिक्षकों को दूसरे के प्रमाणपत्रों के सहारे नौकरी हासिल करने के आरोप में बर्खास्त किया जा चुका है। वहीं कई शिक्षक अभी बेसिक शिक्षा विभाग के रडार पर हैं। पुरानी व्यवस्था के अंतर्गत आरोपी शिक्षकों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए विभाग में बुलाया जाता है। दस्तावेज ठीक हो तो आरोपी शिक्षक को क्लीन चिट दे दी जाती है। अगर प्रमाणपत्रों में कोई गड़बड़ी हो तो आरोपी शिक्षक के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की जाती है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत कार्रवाई पूरी करने में काफी समय निकल जाता है। जांच अधिकारी अब इन शिक्षकों का भौतिक सत्यापन करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि दो खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच अधिकारी के रूप में नामित किया जाएगा।