एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

फर्रुखाबाद : रसोइया व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने की ड्यूटी

0 comments

फर्रुखाबाद : रसोइया व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने की ड्यूटी 

कमालगंज : पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमालगंज में मात्र दो शिक्षक तैनात होने से कक्षा 7 व 8 के बच्चे एक ही कक्ष बैठकर परीक्षा दे रहे थे। खंड शिक्षा अधिकारी रंगनाथ चौधरी ने परीक्षा का निरीक्षण कर ओएमआर शीट पर छात्रों से नाम आदि लिखवाने के निर्देश दिए। रसोइया भी परीक्षा कक्ष की व्यवस्था में जुटी रहीं। प्रधानाध्यापिका बीना पांडे ने बताया 70 के सापेक्ष 57 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। कन्या प्राथमिक विद्यालय कमालगंज में तीन कक्षों में परीक्षा कराई जा रही थी। मात्र दो शिक्षिकाएं तैनात होने के कारण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी परीक्षा ड्यूटी में तैनात नजर आई। प्रधानाध्यापिका तिलक अफरोज ने बताया 75 के सापेक्ष 67 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। पर्यवेक्षक ओएमआर शीट लेकर आए थे।

  • November 09, 2019

संवाद सहयोगी, कायमगंज : बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की उच्च प्राथमिक कक्षाओं की लर्निग आउटकम परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र बच्चों के शैक्षित स्तर के हिसाब से इतने कठिन थे कि बच्चे तो दूर अध्यापकों का भी सिर चकरा गया। प्राथमिक स्कूलों में कक्षा पांच व उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों की लर्निंग आउटकम परीक्षा में प्रश्न बहुत कठिन थे। अध्यापकों ने भी माना कि गणित व अंग्रेजी के प्रश्न तो हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्तर के हैं। अधिकांश बच्चों को न तो प्रश्न समझ में आए न उत्तर देने का तरीका। नगर के एक स्कूल में अध्यापक बच्चों को इस प्रकार ओएमआर शीट भरवा रहे थे कि चौथे प्रश्न का उत्तर सी, पांचवे प्रश्न का उत्तर बी।

मोहल्ला कुकीखेल के उच्च प्राथमिक स्कूल के कक्षा छह के शाहिद ने पहले पांच प्रश्नों में चार के उत्तर गलत बताए। पहले प्रश्न में सुंदर शब्द को उसने विशेषण की जगह सर्वनाम बताया। दूसरे प्रश्न में अलंकार को वह बता ही नहीं पाया, तीसरे प्रश्न में कोमल का अर्थ मुलायम सही बताया। चौथे प्रश्न में साखी का रचियता व पांचवे प्रश्न में दादी के लिए रोटी बनाने को चिमटा लाने वाले बालक की कहानी का नाम ईदगाह भी नहीं बता सका। जबकि एमआर शीट में उसके सभी उत्तर सही थे। मोहल्ला चिलांका स्थित कन्या उच्च प्राथमिक स्कूल में कक्षा के पांच के छह प्रश्न पत्रों में ओएमआर शीट नहीं थी, इस कमी को फोटो कापी से पूरा किया गया। तराई क्षेत्र के गांव भकुसा स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल में 40 में 37 बच्चे मौजूद थे।

परीक्षा के दौरान छात्र की हालत बिगड़ी:

कमालगंज : कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमालगंज में परीक्षा के दौरान कक्षा सात की छात्र काजल के पेट में तेज दर्द होने से अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर प्रधानाध्यापिका तिलत अफरोज ने कस्बे के मोहल्ला लोहियानगर स्थित छात्र के घर सूचना भेजकर दवा की व्यवस्था की। छात्र के पिता कश्मीर सिंह विद्यालय पहुंचे। छात्र को बरामदे में अलग बिठाकर परीक्षा दिलाई गई।

स्कूल में न अध्यापक न शिक्षामित्र: नगर के मुख्य मार्ग पर तहसील कार्यालय के सामने उच्च प्राथमिक स्कूल में न कोई अध्यापक है, न शिक्षामित्र। सेवानिवृत्त हो चुके अध्यापक अतरसिंह व रामरतन बच्चों को बिना कोई पारिश्रमिक लिए पढ़ाने आ जाते हैं। इस परीक्षा में ओएमआर शीट सहित जो प्रश्न पत्र दिया गया था, उसके एक पृष्ठ को अध्यापक द्वारा भरकर अपने हस्ताक्षर करने थे। स्कूल में कोई जिम्मेदार न होने से ओएमआर सीट पर हस्ताक्षर करने का संकट था। यही स्थिति अध्यापकविहीन स्कूल मोहल्ला जटवारा रोड, कुकी खेल के दो स्कूल, सधवाड़ा, मोहल्ला बगिया के स्कूलों की रही। नगर के छह स्कूलों के प्रधानाध्यापक पद का चार्ज प्राइमरी स्कूल के अध्यापक विनोद कुमार तिवारी पर है, इसलिए इन सभी स्कूलों की कापियां एक साथ एकत्र कराकर उनके हस्ताक्षर कराए गए।

गुरुजी ने भर दी सीट: कंपिल : क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर भोगपुर में कक्षा 5 के 6 बच्चे परीक्षा देते मिले। बच्चों से सवाल नंबर 5 स्वच्छता का प्रतीक के बारे में पूछा गया तो कोई भी बच्चा उत्तर न दे सका और न ही अंग्रेजी पढ़ सका। जबकि ओएमआर सीट में निशान सही लगा हुआ था। जब बच्चों से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया गुरु जी ने सीट भर दी है। पर्यवेक्षक संजेश कुमार ने बताया कि सीट बच्चों ने स्वयं व अंदाज से भरी है।

गांव भकुसा के उच्च प्राथमिक स्कूल में प्रश्न पत्र न मिलने से खाली बैठे बच्चे ’ जागरण

कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमालगंज में तबीयत बिगड़ने से परेशान छात्र ’ जागरण

रसोइया व चतुर्थ श्रेणी
कर्मियों ने की ड्यूटी कमालगंज : पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमालगंज में मात्र दो शिक्षक तैनात होने से कक्षा 7 व 8 के बच्चे एक ही कक्ष बैठकर परीक्षा दे रहे थे। खंड शिक्षा अधिकारी रंगनाथ चौधरी ने परीक्षा का निरीक्षण कर ओएमआर शीट पर छात्रों से नाम आदि लिखवाने के निर्देश दिए। रसोइया भी परीक्षा कक्ष की व्यवस्था में जुटी रहीं। प्रधानाध्यापिका बीना पांडे ने बताया 70 के सापेक्ष 57 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। कन्या प्राथमिक विद्यालय कमालगंज में तीन कक्षों में परीक्षा कराई जा रही थी। मात्र दो शिक्षिकाएं तैनात होने के कारण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी परीक्षा ड्यूटी में तैनात नजर आई। प्रधानाध्यापिका तिलक अफरोज ने बताया 75 के सापेक्ष 67 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। पर्यवेक्षक ओएमआर शीट लेकर आए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।