मैनपुरी : प्राथमिक स्कूलों में हैं अपार प्रतिभाएं: राजेश
प्राचार्य ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा बेहतर होने पर बच्चों के भविष्य की बुनियाद मजबूत होती है। परिषदीय स्कूलों में नवीनतम तौर तरीकों से शिक्षण कर कई शिक्षकों ने बदलाव लाने का प्रयास किया है।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय महोली खेड़ा, प्राथमिक विद्यालय भोगांव, एलएन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत पर अपने मन में चल रहे विचारों को कलम से बयां किया। एलएन पब्लिक स्कूल की शिवन्या को पहला, प्राथमिक विद्यालय महोली खेड़ा की रागिनी का दूसरा, प्राथमिक विद्यालय भोगांव के शाकिर को तीसरा स्थान मिला। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। एसके मिश्र, मलय पाठक, तारिक खान, आरके पाठक, एसके शर्मा, कमल पांडेय, वीपी सिंह, वीके त्रिपाठी मौजूद रहे।
जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं खेलकूद
संसू, बिछवां: विकास खंड सुल्तानगंज के गांव जैली जिरौली स्थित आरएस ग्लोबल एकेडमी का स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। खेल प्रतियोगिताएं हुईं। इनमें विद्यालय के छात्र-छात्रओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निदेशक राजन चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाध्यापक अंजली तोमर ने फीता काटकर खेलकूद की प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। निदेशक राजन चौहान ने छात्र-छात्रओंसे कहा कि खेलकूद हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाते हैं। क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। खेल प्रतियोगिताओं में 100 और 200 मीटर की मेक रेस और म्यूजिकल चेयर मुख्य आकर्षण थे। सावित्री, ममता पाल, ¨प्रसी, निधि, नारायण भदौरिया, आशीष सक्सेना, रंजीत चौहान, अंजनी पांडे, आयुष पांडे, हर्षित, केशव प्रजापति आदि मौजूद रहे।