बलरामपुर : निजी शिक्षक के सहारे राजकीय विद्यालय
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौ में 46 व दस में सात छात्रओं का नामांकन है। स्कूल में कुदरगोड़वा गांव निवासी श्रवण कुमार ने छात्रओं के पठन-पाठक की जिम्मेदारी संभाल रही है। श्रवण का कहना है कि उसने साकेत डिग्री कॉलेज अयोध्या से कंप्यूटर में स्नातक उत्तीर्ण किया है। स्थानीय निवासी होने के कारण वह छात्रओं को पढ़ाने के लिए आता है। ऐसे में छात्रओं को विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हंिदूी, अंग्रेजी समेत अन्य विषय पढ़ाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रधानाचार्य कक्ष में हमेशा ताला लगा रहता है।
छात्रओं का छलका दर्द : छात्र रीना, सुशीला, नीलम, किशन कुमार, राम कुमार, गौतम कुमार, संध्या व सुनजा का कहना है कि शिक्षकों की तैनाती न होने से सभी विषयों की पढ़ाई में समस्या हो रही है। यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथियां घोषित हो चुकी हैं, लेकिन कोर्स अपूर्ण है। ऐसे में परीक्षा की तैयारी सिर्फ गाइड के भरोसे है। प्रधान मंगल प्रसाद थारू व पूर्व प्रधान श्याम नारायण, सुशीला का कहना है कि शिक्षक की तैनाती के लिए विभागीय अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।
पचपेड़वा क्षेत्र के विशुनपुर विश्रम में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
पचपेड़वा क्षेत्र के विशुनपुर विश्रम में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई करतीं छात्रएं ’ जागरण
जिम्मेदार के बोल
जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र कनौजिया का कहना है कि शिक्षकों की तैनाती के लिए शासन को कई बार पत्र लिखा गया है। विद्यालय में निजी तौर पर शिक्षक के पढ़ाने की जांच कराई जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर नजदीकी राजकीय विद्यालय के शिक्षक को संबद्ध किया जाएगा।