सिद्धार्थनगर : बालिका वर्ग में शाबिया ने मारी बाजी
बालक वर्ग में जोगिया का इजहार चैंपियन का खिताब प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय परसा खुर्द के अंजनी चैंपियन बने। जूनियर स्तर बालिका वर्ग में बर्डपुर की सरोज यादव चैंपियन बनी।। ओवर आल प्रदर्शन में 257 अंक लेकर लोटन विकास क्षेत्र को प्रथम स्थान मिला है। बर्डपुर 133 अंक के साथ दूसरे व 118 अंक के साथ उसका बाजार तीसरे स्थान पर रहा।
100, 400 व 600 मीटर दौड़ में उसका बाजार के धीरज का डंका बजा। तीनों स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसका की साबिया ने 100, 200 व 400 में पहला स्थान हासिल किया। कबड्डी में जूनियर वर्ग में उसका बाजार ने जोगिया को 27-11 से पराजित किया। प्राथमिक वर्ग में में बर्डपुर ने उसका बाजार को कड़े मुकाबले में 21-19 से हराया। खो-खो प्राथमिक वर्ग में लोटन की बालिका टीम ने जीत हासिल की। बालक वर्ग में लोटन व उसका की टीम संयुक्त रूप विजेता बनी।
प्राथमिक स्तर योगासन में बर्डपुर ने लोटन को हराया। पीटी एवं विशेष प्रदर्शन में लोटन और बर्डपुर के बीच में कड़ा मुकाबला हुआ। लोटन ने विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता में जोगिया ब्लाक को 40 अंक के साथ चौथा व मेजबान ब्लाक नौगढ़ 36 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहा।
जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वदेव सिंह यादव ने विजयी टीम को पुरस्कृत किया। बीइओ महेंद्र प्रसाद, एसपी सिंह, गोपाल जी मिश्र, धीरेंद्र त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी, मंत्री योगेंद्र पांडेय, जिला व्यायाम शिक्षक दयाशंकर पांडेय, अश्वनी त्रिपाठी, इंद्रसेन सिंह, सुधाकर मिश्र, सुभाष जायसवाल, कृपाशंकर, सत्येंद्र गुप्ता, रामशंकर पांडेय, शिप्रा पांडेय, अनीता यादव, राजबाला सिंह, शिखा सिंह, अंकिता, खुशबू, जागृति, पूजा, सत्यप्रकाश, मनोज, पवन, अनिल यादव, अनुपम सिंह, बृजनंदन, राजेश कुमार, रामप्रताप शर्मा आदि मौजूद रहे।
स्टेडियम में मौजूद विजेता टीम के सदस्य ’ जागरण
स्टेडियम में खेल के दौरान योगा में भाग लेतीं छात्रएं ’ जागरण
बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतिायोगिता में वालीबॉल खेलते बच्चे ’ जागरण
’>>जूनियर वर्ग में प्राथमिक विद्यालय परसा खुर्द के अंजनी बने चैंपियन
’>>ओवर आल प्रदर्शन में लोटन विकास क्षेत्र को मिला प्रथम स्थान