मैनपुरी : स्वेटर पाते ही खिले विद्यार्थियों के चेहरे
जासं, मैनपुरी: ठिठुरन से बचाने के लिए गरीब बच्चों के हाथों में स्वेटर मिले तो उनके चेहरे खिल उठे। विकास खंड मैनपुरी के करीब सौ से अधिक बेसिक विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। शनिवार को विकास खंड मैनपुरी के सौ से अधिक बेसिक विद्यालयों में स्वेटर वितरण कार्यक्रम जनप्रतिनिधि आदि की उपस्थिति में किया गया। प्राथमिक विद्यालय रूपपुर बांक में 102, प्राथमिक विद्यालय चितरपुर में 37, प्राथमिक विद्यालय उदयपुर में 33, प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर में 40, प्राथमिक विद्यालय घिटोली में 36, प्राथमिक विद्यालय कीरतपुर में 56, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में 45, प्राथमिक विद्यालय ककरिया में 18, जूनियर हाईस्कूल मधुपुरी में 66, जूनियर हाईस्कूल रूपपुर बैंक में 73, जूनियर हाईस्कूल गोपालपुर में 30 बच्चों को स्वेटर वितरित किए। इस अवसर पर बीईओ रामशंकर कुरील किशनलता वर्मा, राजेश कुमार शर्मा, रीतू भदौरिया, वंदना चौहान, उर्मिला देवी, अनीता, स्नेहलता, आशा चौहान, उमा देवी, अर¨वद चौहान, मधुबाला यादव, जितेंद भदौरिया, राघव चौहान, चंद्रिका, वीरपाल, अमिताभ शाक्य आदि अधिकारी उपस्थित थे।