फतेहपुर : एआरपी आवेदकों का टोटा, पहले सप्ताह में परीक्षा
एकेडमिक रिसोर्स परसन की चयन प्रक्रिया में 60 अंकों की लिखित, 30 अंकों की माइक्रो टीचिंग और 10 अंक का साक्षात्कार होगा। इस व्यवस्था के तहत आवेदक को गुजारा जाएगा। प्रत्येक परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक पाने वालों को ही एआरपी के लिए चरणबद्ध तरीके से आयोजित प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कहते हैं कि प्रक्रिया का विरोध प्रांतीय स्तर से किया गया है। जिसका जिले के शिक्षक भी अनुपालन कर रहे हैं। शिक्षकों के विरोध के चलते यह प्रक्रिया औंधे मुंह गिरी पड़ी है। अभी तक 35 आवेदन ही आए हैं। जिससे यदि प्रकिया पूरी भी होती है तो आधे पदों के लिए होगी और उसमें चयन भी खासा कम होगा। जिला समन्वयक जीतेंद्र सिंह कहते हैं कि अभी तक 35 आवेदन आ चुके हैं। इनकी परीक्षा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है जल्द ही तिथि की घोषणा भी कर दी जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षकों के आवेदन आ रहे हैं। यह बात जरूर है कि आवेदन धीमी गति से आ रहे हैं। निर्धारित समय में जितने आवेदन मिल जाएंगे उनकी लिखित परीक्षा कराई जाएगी। लिखित के बाद माइक्रो टीचिंग और साक्षात्कार होगा।
कंपोजिट विद्यालय मुराईन टोला में खेलते बच्चे ’ जागरण
’>>ब्लॉक व एक नगर के लिए 70 एआरपी पदों को भरा जाना
’>> रिकार्ड के मुताबिक अभी तक महज 35 आवेदन ही मिल पाए