रायबरेली : शिक्षिका की मनमानी, छात्रों को लेकर पहुंचीं डीएम कार्यालय
बताते हैं कि विद्यालय में शनिवार की सुबह नौ बजे विद्यालय में प्रार्थना हो रही थी, तभी शिक्षिका पूजा यादव विद्यालय पहुंचीं। कक्षा पांच की छात्र शिवानी, हेमा, अनुपा, प्रियांशी, अंशिका और छात्र शैलेंद्र को अपनी गाड़ी में बैठा कर चली गई। बच्चों के अचानक जाने की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। सूचना पर पहुंचे अभिभावकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी और जगतपुर थानाध्यक्ष ने तरह लोगों को शांत कराया। दोपहर 12:30 बजे निलंबित शिक्षिका बच्चों को लेकर विद्यालय पहुंचीं। बताया कि वह डीएम के पास गईं थीं। इतना ही नहीं बीईओ को बताया कि अभिभावकों से पूछकर बच्चों को ले गईं थीं। वहीं अभिभावकों ने इन्कार किया है। गौरतलब है कि शिक्षामित्र की शिकायत पर 21 नवंबर को बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया था।
प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर से बच्चों के गायब होने से मची अफरातफरी
एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचे प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर के छात्र ’जागरण
जगतपुर क्षेत्र के शंकरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के गायब होने की सूचना मिलने पर जांच करती पुलिस ’जागरण
शिक्षामित्र की शिकायत
बच्चों ने डीएम और एसपी से मुलाकात कर बताया कि विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र रेखा सिंह उनके साथ गलत बर्ताव करती हैं। अपशब्द कहती हैं। वहीं शिक्षामित्र का कहना है कि पेशबंदी के तहत शिक्षिका बच्चों को बरगलाकर ले गईं। मेरे लिए सभी बच्चे एक समान हैं। मैं अपने कर्तव्यों का अच्छे से निर्वहन कर रही हूं। अधिकारी चाहें तो इसकी जांच करा लें। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश राम ने बताया कि बच्चों को विद्यालय से ले जाना नियम विरुद्ध है। आख्या बनाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी।