प्रयागराज : नहीं मिले आयोग के अध्यक्ष बैरंग लौटे एलटी ग्रेड अभ्यर्थी
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों को उप्र लोकसेवा आयोग से एक बार फिर निराश लौटना पड़ा। पेपर लीक प्रकरण में फंसे हंिदूी व सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट जारी कराने के लिए अभ्यर्थी आयोग अध्यक्ष से मिलना चाह रहे थे, लेकिन अध्यक्ष के बाहर होने की बात कहकर उन्हें वापस लौटा दिया गया। ऐसे में चंद घंटे धरना देने के बाद अभ्यर्थी आयोग के उपसचिव को ज्ञापन देकर लौट गए।
एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को एलटी ग्रेड के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने लोकसेवा आयोग पर व्यापक प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी आयोग अध्यक्ष से मिलने की मांग कर रहे थे। तब स्थिति संभालने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को बुधवार को अध्यक्ष से मिलने का वादा करके प्रदर्शन खत्म कराया। इसके मद्देनजर बुधवार को अभ्यर्थियों ने आयोग के गेट नंबर तीन पर आकर प्रदर्शन शुरू किया, लेकिन काफी प्रयास करने के बावजूद अध्यक्ष से मिलने का मौका नहीं मिला। मोर्चा संयोजक विक्की खान ने कहा कि हिंदी व सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट जारी कराने के लिए हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी। अगर रिजल्ट जल्द जारी न हुआ तो प्रतियोगी छात्र आमरण अनशन शुरू करेंगे। (इनपुट: प्रयागराज)