मैनपुरी : समाज का नवनिर्माण करता है शिक्षक
उक्त उद्गार डीएम प्रमोद कुमार उपाध्याय ने स्कूलों के सर्वागीण विकास के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले बेसिक विभाग के उत्कृष्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देने के उपरांत व्यक्त किए। उक्त शिक्षकों ने स्कूलों में शैक्षणिक कार्य, अवस्थापना सुविधाओं, मध्याह्न भोजन के गुणवत्तापूर्ण संचालन, छात्र-छात्रओं के नामांकन और उनकी उपस्थिति, शैक्षणिक नवाचारों के क्रियान्वयन से लेकर बेहतर प्रबंधन तक में विशेष योगदान दिया है।
डीएम ने कहा कि शिक्षक विद्यालयों में पठन-पाठन का माहौल बनाए रखें, बच्चों और अध्यापकों की शत- प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। बेटियों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नगेन्द्र शर्मा, जिला विकास अधिकारी प्रवीन कुमार राय आदि उपस्थित रहे।
यह शिक्षक हुए सम्मानित: डीएम ने विद्यालय बड़ेरी के शिक्षक दिनेश चन्द्र, शिवसिंहपुर की शिक्षिका शकुन चौहान, चनेपुर छबीलेपुर की शिक्षिका मयंका शर्मा, रजवाना के शिक्षक मो. इशरत अली, नगला मांझ के शिक्षक सतेन्द्र कुमार, नाहिली प्रथम के महेन्द्र प्रताप सिंह, विनायकपुर के राजेश कुमार सिंह, नगला बलसिंह के संजीव कुमार, नगला मांधाता के गौतम सिंह, पुलिस लाइन के बृजकांत सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय अंगौथा की शिक्षिका सुलक्षणा मिश्र, गहियर के सुभाष सिंह, मेरापुर छदामीपुर के दिनेश चन्द्र, जमथरी के महेन्द्र सिंह, सहादतपुर के मनोज कुमार, नाहिली के राजेश कुमार, तखरऊ के अनुज कुमार, भदेही के चांद बेग, उर्थान के अशोक कुमार, नगला कीरत की शिक्षिका अमिता कुशवाहा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। बीएसए विजय प्रताप ने बताया कि प्रत्येक विकास खंड से एक प्राथमिक- एक उच्च प्राथमिक उत्कृष्ट विद्यालय और विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों में से एक-एक उत्कृष्ट शिक्षक का चयन कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए हैं।
विकास के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को डीएम ने किया सम्मानित सम्मान पाकर खिल उठे चेहरे