प्रयागराज : मानक पर खरे नहीं सरकारी जूते-मोजे
जासं,प्रयागराज: मंडल के कई परिषदीय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शौचालय एवं पानी का इंतजाम नहीं हैं। जहां शौचालय के प्रबंध हैं, वहां भी साफ-सफाई न होने से गंदगी फैली रही। कई विद्यालयों में शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्र भी बिना सूचना के गायब मिले।
कुछ स्कूलों में पुस्तकालय के लिए किताबें भी नहीं खरीदी गई हैं। खास यह कि विद्यार्थियों को बांटे गए सरकारी जूते-मोजे भी गुणवत्ता के मानक पर खरे नहीं उतरे। विद्यालयों में यह ढेरों खामियां मंडलीय कमेटी की जांच में सामने आइ हैं। अपर मुख्य सचिव (बेसिक) रेणुका कुमार के निर्देश पर एडी बेसिक की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय कमेटी ने दर्जन भर से ज्यादा परिषदीय, कस्तूरबा गांधी, एक्सीलरेटेड लर्निग कैंप (एएलसी) और ब्लॉक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) की जांच की। एडी बेसिक रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि गुणवत्ता को लेकर एजेंसियों को पत्र लिखा जाएगा। उनका भुगतान भी रोका जाएगा। अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।