महराजगंज : परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था बेपटरी
दिन- गुरुवार
समय- 01.10 बजे
स्थान--प्राथमिक विद्यालय बरगदवा
विद्यालय में कुल 59 छात्र नामांकित हैं । यह अंग्रेजी मीडियम का विद्यालय है। तैनात शिक्षकों में विनोद कुमार, जय प्रकाश अग्रहरि सहित सभी शिक्षक शिक्षण कार्य करते दिखे। विद्यालय में दो ही कमरे हैं। एक अध्यापक आंगनबाड़ी के अर्ध निर्मित भवन में छात्रों को बैठाकर पढ़ाते मिले।
दिन- गुरुवार
समय- 01.20
स्थान- प्राथमिक विद्यालय सिकंदराजीतपुर
विद्यालय में 127 छात्रों का नामंकन है। जिसमें 90 छात्र उपस्थित थे। यहां पर तैनात प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार जूनियर विद्यालय में पढ़ा रहे थे। शिक्षिका बबिता सिंह कक्षा एक व दो के वच्चों को संभाल रहीं थीं । बाकी कक्षाओं की शिक्षण व्यवस्था प्रशिक्षु शिक्षकों के भरोसे चल रही थी। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय पर बिजली व पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था नहीं है। माध्यान्ह भोजन में दाल रोटी बनना था। पर मीनू के अनुसार भोजन बना था ।
दिन- गुरुवार
समय: 01.40 बजे
स्थान-- प्राथमिक विद्यालय धानी प्रथम
विद्यालय पर प्रधानाध्यापक रफी मोहम्मद उपस्थित थे। महिला शिक्षक किरन चौधरी मौजूद नहीं थी। वहीं शिक्षक सत्यपाल हाजरी लगा कर घूम रहे थे। जानकारी मिलने पर वह विद्यालय पहुंचे और पहुंचते ही उत्तेजित हो गए ।
हाजिरी बना विद्यालय पर मौजूद न रहने की जानकारी जब बीईओ को हुई तो उन्?होंने संबंधित शिक्षक को फटकार लगाई। विद्यालय में कुल 96 छात्र पंजीकृत हैं । जिसमें 48 उपस्थित थे।