फतेहपुर : नई नीति से नगर के स्कूलों में दूर होगी शिक्षकों की कमी, ग्रामीण से शहर-नगर क्षेत्र में भेजे जा सकेंगे शिक्षक
जिले में दो नगर क्षेत्र चल रहे हैं जिसमें मुख्यालय और ¨बदकी शामिल है। जिसमें क्रमश: 54 और 10 परिषदीय विद्यालय चल रहे हैं। इन दोनों क्षेत्रों में संचालित 64 परिषदीय विद्यालयों में कुल 46 शिक्षक-शिक्षिकाएं ही तैनात हैं। जिसके चलते परिषदीय विद्यालय चमक खोते जा रहे हैं। अभिभावक शिक्षकों के न होने के चलते पाल्यों को प्रवेश कराने से कतरा रहे हैं। हर शिक्षा सत्र की समाप्ति पर शिक्षक-शिक्षिकाएं धड़ाधड़ रिटायर हो रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाओं के टोटा के चलते पठन पाठन भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेलदार ’ जागरण
नगर क्षेत्र मुख्यालय के स्कूल
प्राथमिक स्कूल>>35
उच्च प्राथमिक स्कूल>>17
कुल परिषदीय स्कूल>>54
तैनाती पाए शिक्षक>>44
नगर क्षेत्र ¨बदकी के स्कूल
प्राथमिक स्कूल>>09
उच्च प्राथमिक स्कूल>>01
कुल परिषदीय स्कूल>>10
तैनाती पाए शिक्षक>>02
’ ग्रामीण से शहर-नगर क्षेत्र में भेजे जा सकेंगे शिक्षक
’ जितने स्कूल उतने शिक्षक न होने से आ रही दिक्कत
नगर क्षेत्र में शिक्षकों की बेहद कमी है। बंदिश के चलते ग्रामीण नई भर्ती का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था। शासन ने जो नीति बनाई है उससे नगर क्षेत्र के विद्यालयों का लाभ मिलेगा। अभी आदेश नहीं मिला है, लेकिन मानक और पात्रता के आधार पर स्थानांतरण करके विद्यालयों को संवारा जा सकेगा।
शिवेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए