हमीरपुर : कुरारा ब्लाक के ददरी गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयरन की गोलियां खाने से बच्चों की हालत बिगड़ गई। इनमें एक छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया। डीएम ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
विद्यालय में 70 बच्चे हैं। मंगलवार को 40 बच्चे ही पहुंचे थे। प्रधानाध्यापक खलील खां ने मध्याह्न् भोजन के दौरान बच्चों को आयरन की गोलियां बांटीं और हफ्ते में एक गोली खाने को कहा। इसके बाद गोलियां खाने से तीन बच्चों की हालत बिगड़ गई। एक छात्र कुलदीप निषाद को हालत बिगड़ने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रीपुर से कुरारा सीएचसी भेजा गया। हालत में कुछ सुधार होने पर स्वजन उसे लेकर घर आ गए।