महराजगंज : पेंशन बहाली को भरी हुंकार
बैठक में अतुल मिश्र गुट के कर्मचारी शामिल हुए। अध्यक्षता करते हुए परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास उनकी मांगों की लिस्ट लंबित पड़ी है। जिसकी वजह से कर्मचारियों ने आंदोलन का रास्ता अपनाया है। 17 सूत्री मांग पत्र में पुरानी पेंशन बहाल करना, वेतन विसंगति, कैशलेस चिकित्सा लागू करना, पचास वर्ष से अधिक कर्मचारियों को जबरन रिटायरमेंट बंद किया जाना आदि शामिल है। परिषद के मंत्री राकेश मणि त्रिपाठी ने सरकार से कहा कि मांग पूरी हो जाए, कर्मचारी हड़ताल नहीं करना चाहते हैं। यह हमारी मजबूरी है। उन्होंने कहा कि 21 नवंबर को मशाल जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कार्यक्रम में विजय प्रताप सिंह, अजीत कुमार सिंह, वकाउल्लाह अंसारी, देवेश कुमार पांडेय, लाल जी त्रिपाठी, राम सरन गुप्ता, कमलेश चौरसिया, सुरेश सिंह, संजय सिंह, विरेंद्र, रामदयाल यादव, बसंत यादव, राजीव कुमार, डा.प्रज्ञानंद, वीरेंद्र कुमार, डा.राजीव शर्मा, डा.नीरज सिंह, किरन सिंह आदि मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते राकेश मणि त्रिपाठी’ जागरण