मैनपुरी : एबीआरसी और एनपीआरसी की होगी छुट्टी
जनपद में नौ ब्लॉक और एक नगर क्षेत्र में 40 एबीआरसी काम कर रहे थे। इसके अलावा न्याय पंचायत स्तर पर 88 एनपीआरसी कार्य कर रहे थे। विभाग ने माना है कि इनके सर्पोटिंग सुपरविजन में कार्य कुशलता और दक्षता की कमी रही, जिससे बच्चों के लर्निंग आउटकम में कोई सुधार नहीं हुआ। ऐसे में इनके स्थान पर अब एआरपी की तैनाती करने का फैसला किया गया है।
इसका चयन डायट स्तर से परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इसकी उपस्थिति प्रेरणा एप के माध्यम से होगी। इन्हें 2500 रुपये मासिक वाहन भत्ता अतिरिक्त दिया जाएगा। दरअसल, एबीआरसी और एनपीआरसी मूल दायित्व को छोड़कर अफसरशाही कर रहे थे। इससे विभाग को उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिल सके। इसके कारण विभाग ने सर्पोटिंग सुपरविजन की व्यवस्था में बदलाव का फैसला करना पड़ा है। हालांकि विभाग के इस फैसले से उन शिक्षक नेताओं के समक्ष धर्मसंकट उत्पन्न हो गया है, जो एक तरफ प्रेरणा एप का विरोध कर रहे हैं तो दूसरी ओर एआरपी की चयन प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शासन का आदेश मिला है, उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन का चयन करने का काम भी जल्द शुरू होगा।
’>>जनपद में नौ ब्लॉक, एक नगर क्षेत्र में 40 एबीआरसी कर रहे थे काम
’>>न्याय पंचायत स्तर पर 88 एनपीआरसी थे तैनात