गोरखपुर : प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
जासं, गोरखपुर: विद्यालयों में फर्नीचर, पंखे, चहारदीवारी, शुद्ध पेयजल एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराने, प्रधानाध्यापक पद स्वीकृति करने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया। इन्हीं मांगों को लेकर 21 नवंबर को पूरे प्रदेश के शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर इकोगार्डेन लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे।
बुद्धि-शुद्धि यज्ञ में मुख्य यजमान की भूमिका निभा रहे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र ओझा ने कहा कि सरकार जानबूझकर प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था बर्बाद करने के उद्देश्य से शिक्षकों को बदनाम कर रही है। कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह, पंकज पांडेय, पुष्पराज दूबे,मुकुल राय, अच्युत गोविंद, विनय दूबे, पशुपति जायसवाल, अखिलेश दूबे, कुलदीप पाल, धीरज कंवर, विजय सिंह, अखिलेश तिवारी, अरविंद कुमार उर्फ नेता आदि अनेक शिक्षक मौजूद रहे।
बीएसए कार्यालय के बाहर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करते शिक्षक ’