मैनपुरी : कस्तूरबा की बालिकाओं को उपलब्ध कराएं फर्नीचर
डीएम प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बुधवार को डायट परिसर में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन मिलने, स्वच्छ पेयजल आदि की उपलब्धता पर संतुष्टि जाहिर करते हुए फर्नीचर की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश बीएसए को दिए। नियमित स्वास्थ्य जांच कराए जाने के लिए वार्डन को निर्देश किया। डीएम ने समाज कल्याण विभाग से संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय में जाकर बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पंजीकृत 324 छात्रों में से 160 की उपस्थिति पर सुधार लाने की हिदायत दी। विद्यालय की बाउंड्रीवॉल जल्द बनवाने के लिए समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. इंद्रा सिंह, कस्तूरबा की वार्डन सुधा यादव, साधना चंदेल, एटीएस के प्रधानाचार्य अश्वनी यादव, रामवीर अवस्थी, नीलम भदौरिया, अंजू सिंह, पूनम यादव मौजूद रहे।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करते डीएम पीके उपाध्याय ’
डीएम ने कस्तूरबा आवासीय व आश्रम पद्धति विद्यालय का किया निरीक्षण, शैक्षिक स्तर अच्छा मिलने पर दी शाबासी