हरदोई : केंद्र प्रबंधकों की आपत्तियों की करें जांच
डीएम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बोर्ड परीक्षा केंद्रों के संबंध में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए परीक्षार्थियों की कक्षावार संख्या की जानकारी ली। केंद्र बनाए गए विद्यालयों के संबंध में जानकारी ली और कहा कि जो भी आपत्तियां आईं हैं, उनका निराकरण एक सप्ताह में करा लिया जाए। साथ ही कहा कि जो विद्यालय केंद्र बनाए गए हैं, उनकी भी एक बार फिर व्यवस्थाएं देख ली जाएं। उन्होंने डीआइओएस से कहा कि 129 आपत्तियों की तहसीलवार छंटनी करते हुए एसडीएम को उपलब्ध करा दी जाएं। वहीं जो 140 विद्यालय परीक्षा केंद्र के लिए चिह्न्ति किए गए हैं, उनका भी विवरण उपलब्ध कराया जाए।
डीआइओएस वीके दुबे ने जानकारी दी कि परीक्षा केंद्र बनाए गए 140 विद्यालयों में से 10 विद्यालयों के संचालकों एवं प्रबंधकों ने परीक्षा केंद्र न बनाए जाने का अनुरोध किया है। जबकि 54 विद्यालयों के प्रबंधकों एवं संचालकों ने परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए आवेदन दिए हैं। सभी की जांच कराई जानी है।
बैठक में एडीएम संजय कुमार सिंह, बीएसए हेमंत राव समेत अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते डीएम पुलकित खरे ’जागरण
’10 प्रबंधकों ने परीक्षा केंद्र न बनाने एवं 54 ने केंद्र बनाने का किया आवेदन
’>>परीक्षा की शुचिता के लिए व्यवस्थाओं को भी जांचा-परखा जाएगा