प्रयागराज : एआरओ कंप्यूटर दक्षता कार्यक्रम जल्द होगा जारी
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2016 के अभ्यर्थियों का कंप्यूटर दक्षता परीक्षण कार्यक्रम शीघ्र घोषित होगा। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग दक्षता परीक्षा का कार्यक्रम तैयार करा रहा है। सारी प्रक्रिया पूरी होते ही उसे घोषित कर दिया जाएगा। यह भरोसा उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने अभ्यर्थियों को दिया है। एआरओ पद के अभ्यर्थियों ने बुधवार को आयोग अध्यक्ष से मिलकर कंप्यूटर टाइ¨पग दक्षता का कार्यक्रम व वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग की। अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि कंप्यूटर दक्षता का कार्यक्रम तैयार करवाया जा रहा है अगले सप्ताह उसे जारी करने की तैयारी है, लेकिन वेटिंग लिस्ट जारी करने का प्रावधान नहीं है, इसलिए उसे जारी नहीं किया जाएगा।
अभ्यर्थियों का कहना था कि दक्षता परीक्षा पहले टाइप राइटर पर होती थी। आयोग ने उसे अचानक बदलकर कंप्यूटर पर कराने का फरमार जारी कर दिया। दक्षता परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन अभी तक वह भी नहीं बताया गया है। वहीं, बीते दिनों हुई प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2017 का परिणाम शीघ्र घोषित करने की मांग की। अध्यक्ष ने कहा कि आयोग भी चाहता है कि हर परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित हो, जिससे आगे की परीक्षाएं तय समय पर हो सकें। आयोग के उपसचिव व मीडिया प्रभारी पुष्कर श्रीवास्तव ने बताया कि बस्ती, पीलीभीत, आंबेडकरनगर, गोरखपुर, प्रयागराज सहित अनेक जिलों के अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष से मुलाकात किया है।
*