हरदोई : एसटीएफ की निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्ष 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 96 हजार 344 छात्र-छात्रओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें हाईस्कूल के 51,520 और इंटरमीडिएट के 44,816 परीक्षार्थी शामिल हैं। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने को लेकर परिषद ने 140 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए है। इन केंद्रों की फाइनल सूची 27 नवंबर के बाद जारी होनी है। इससे पहले परिषद ने प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों पर राउटर और हाईस्पीड ब्राडबैंड लगाने का कार्य पूरा कराने को निर्देशित किया है। कुछ केंद्रों पर राउटर और हाईस्पीड ब्राडबैंड लगाने का कार्य पूरा हो गया है, कुछ केंद्रों पर यह कार्य अंतिम चरण में है। विभागीय जानकारी के अनुसार समस्त केंद्रों की वेब का¨स्टग कराई जाएगी।
इसके लिए राउटर और हाईस्पीड ब्राडबैंड लगाया जा रहा है। जीआइसी में कंट्रोल रूम बनेगा, जिससे अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर होने वाली समस्त गतिविधियां ऑनलाइन देख सकेंगे। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने आए अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा शिवप्रसाद द्विवेदी ने अधिकारियों को शासन की पूरी मंशा समझा दी है।
नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी चल रही है। परिषद की ओर से समस्त परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिसकर्मियों की तैनाती के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त हुए है। जल्द ही परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी होगी। एसटीएफ की निगरानी में परीक्षा होगी। शासन की तरफ से इसकी भी जानकारी दी गई है। इसके उपरांत आगे की तैयारी की जाएगी।
-वीके दुबे, डीआइओएस
प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त पुलिसकर्मी भी रहेंगे तैनात, वेबका¨स्टग से सभी परीक्षा केंद्रों पर रहेगी अधिकारियों की नजर