आगरा : विभिन्न शिक्षक समस्याओं के समाधान हेत ज्ञापन प्रस्तत करने के सम्बन्ध में ।
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आगरा ।
पत्रांक/ 13658-61 /2019-20
दिनांक 2-5-11-9
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी
आगरा ।
विषयः-विभिन्न शिक्षक समस्याओं के समाधान हेत ज्ञापन प्रस्तत करने के सम्बन्ध में ।
उपरोक्त विषयक मुकेश डागुर, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उ0प्र0. आगरा के पत्र संख्या /आरएमएस/2019 दिनांक 19.11.2019 के द्वारा ज्ञापन दिया गया है।
1. अपने विकास खण्डों से सातवे वेतन आयोग के वेतन एरियर के बिल वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा आगरा के कार्यालय में जमा कराना सनिश्चित करें । उक्त के सन्दर्भ में वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा आगरा को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि आपके कार्यालय में उपलब्ध कराये गये सभी वेतन एरियर बिलों का भुगतान कार्यालय खुलने के उपरान्त कराना सुनिश्चित करें ।
2. शिक्षकों के वेतन एरियर के सम्बन्ध में पूर्व में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के द्वारा निर्देश दिय जा चुके है कि शिक्षकों के वेतन एरियर बिल कार्यालय- वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, आगर में जमा कराये तथा इस आशय का प्रमाण पत्र भी दे कि अब कोई वेतन एरियर बिल लम्बित नहींं।
3. जनपद में निलम्बित अध्यापकों की जाँच आख्या ससमय कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे निलम्बित अध्यापकों के नियमानुसार बहाली की कार्यवाही की जाये।
4. बिन्दु 05 में अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के उपब्ध "27" के अनसार शिक्षकों को सभी प्रकार के गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त किया जाये के सन्दर्भ में विभाग द्वारा जो निर्देश प्राप्त होग उनके अनुसार ही कार्यवाही की जायेगी । मानव सम्पदा की वेबसाइट सुचारू रूप से कार्य करने पर समस्त प्रकार के अवकाश ऑनलाइन स्वीकृत किये जायेंं।
5. शिक्षकों को मिड-डे-मील की व्यवस्था से मुक्त करने हेतु निर्णय अधोहस्ताक्षरी स्तर से नहीं लिया जाना है, उक्त निर्णय शासन स्तर से लिया जाना है। तथा रसोईयों के मानदेय के भुगतान की कार्यवाही की जा रही है ।
6. अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में शिक्षकों के चयन की कार्यवाही की जा रही है । जल्दी ही शिक्षकों का चयन हो जायेगा ।
7. शासन/विभाग द्वारा जो निर्देश प्राप्त होगें उनके अनुसार कार्यवाही की जायेगी । उक्त के सन्दर्भ में सूचना विभाग को प्रेषित की जा चुकी है।
8. विकास खण्ड-अकोला में जिनके पास विकास खण्ड का प्रभार आंवटित है उनसे सम्पर्क कर समस्या का समाधान किया जायेगा।
9. रसोईयों के मानदेय का भुगतान किया जा चुका है जिन के खाते में अभी नहीं पहुंचा है उनकी जानकारी ली जा रही है ।
10. शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान अधोहस्ताक्षरी द्वारा यथा सम्भव निराकरण किया जा रहा।
(राजीव कुमार यादव)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
आगरा
पृ०सं० एवं दिनांक तदैव ।
प्रतिलिपि-निम्नलिखित को सूचनार्थ प्रेषित।
1. वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा आगरा को आवश्यक कार्यवाही हेतु।
2. श्री मुकेश डागुर, जिलाध्यक्ष. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उ0प्र0. आगरा
3. श्री अभय यादव, जिला महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,उ0प्र0. आगरा |
25.11.2019
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
आगरा