रायबरेली : वापस लिया जाए प्रेरणा एप का आदेश
गुरुवार को सिंहपुर बीआरसी पर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए शुरू किया गया प्रेरणा एप उनकी निजता का हनन है। शिक्षकों की मांग है कि पुरानी पेंशन बहाल की जाय और प्रत्येक कक्षावार अध्यापकों की तैनाती की जाय। राष्ट्रीय शिक्षा नीति से शिक्षक विरोधी प्राविधान को हटाने के साथ शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए भी अपनी आवाज बुलंद करते हुए 21 सूत्री मांग पत्र बीईओ की गैरमौजूदगी में उनके प्रतिनिधि को सौंपा। इस मौके पर रवि श्रीवास्तव, बृज मोहन सिंह, खुर्शीद अहमद, वाहिद अली, गरिमा मिश्र सहित सैकड़ों अध्यापक मौजूद रहे। तिलोई बीआरसी स्थित परिसर पर शिक्षकों का एक गुट एकत्रित होकर वेतन विसंगति समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर घेराव प्रदर्शन कर विरोध में नारेबाजी की। आक्रोशित शिक्षकों ने संबोधित करते हुए दो टूक में कहा कि मांगे पूरी न होने तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा, जिसके लिए प्रदेश सरकार को भी जमकर कोसा। इस अवसर पर संरक्षक विजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष यतींद्र मोहन वैश्य, संयुक्त मंत्री डा. अवधेश शर्मा, उपाध्यक्ष ममता सिंह, नदीम अब्बास रिजवी, जिला संगठन मंत्री अमृता जायसवाल, शशि सिंह, राहुल कुमार, अजय मिश्र, लाल बहादुर, शत्रोहन मौर्य, अश्विनी कुमार, रीना मिश्र आदि उपस्थित रहे।
तिलोई में प्रेरणा एप के विरोध में प्रदर्शन करते शिक्षक ’ जागरण