गोरखपुर : विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर पर अब एक समान पाठ्यक्रम
समिति के निर्णयों की जानकारी देते हुए चेयरमैन व सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सुरेंद्र दूबे ने बताया कि समिति की सातवीं व आखिरी बैठक में पाठ्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया गया। निर्णय के अनुसार प्रत्येक विश्वविद्यालयों को 70 फीसद पाठ्यक्रम लागू करना अनिवार्य होगा। 30 फीसद विश्वविद्यालय स्थानीयता व विशिष्टता के अनुसार संशोधन व परिवर्तन कर सकते हैं। सभी पाठ्यक्रम प्रदेश के सभी प्रमुख विश्वविद्यालयों के सहयोग से तैयार किए गए हैं।
गोरखपुर विश्वविद्यालय में कला संकाय व लखनऊ विश्वविद्यालय में विज्ञान संकाय के अधिकांश पाठ्यक्रम बने हैं। इसके अलावा कृषि संकाय व गृह विज्ञान का पाठ्यक्रम भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, शिक्षाशास्त्र का बरेली विश्वविद्यालय, प्राचीन इतिहास व राजनीति शास्त्र का मेरठ विश्वविद्यालय, भौतिकी का पूर्वाचल व लखनऊ विश्वविद्यालय तथा प्रतिरक्षा अध्ययन का पाठ्यक्रम इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने तैयार किया है। बैठक में प्रमुख रूप से भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अर¨वद दीक्षित, लखनऊ के पूर्व प्रति कुलपति प्रो.यूएन द्विवेदी, एमजेपी रुहेलखंड बरेली के कुलपति प्रो.अनिल शुक्ला, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.वीके सिंह आदि उपस्थित थे।
न्यूनतम समान पाठ्यक्रम निर्धारण समिति की बैठक में लगी मुहर प्रत्येक विवि में अनिवार्य होगा 70 फीसद पाठ्यक्रम लागू करना