महराजगंज : विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ मद्धेशिया व प्रबन्धक रामहर्ष शर्मा ने फीता काट कर किया। उन्होंने कक्षा 11 के बच्चों द्वारा बनाया गया भूमिगत जल रिचार्ज, उष्मारोधी घर, बायोगैस पॉवर प्लांट तथा कक्षा 9 के बच्चों द्वारा आयुर्वेदिक उपाय व ट्रांसपोर्ट मॉडल को देखा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि विद्यालय का यह प्रयास सराहनीय है, ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में रचनात्मक शक्ति का विकास होता है लेकिन बच्चे सिर्फ बेहतर प्रोजेक्ट ही न बनाएं। कार्यक्रम को प्रबंधक रामहर्ष शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विशंभर पांडेय, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, महेंद्र शर्मा, दिनेश मणि आदि मौजूद रहे।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते नपं अध्यक्ष विश्वनाथ मद्धेशिया’ जागरण