सिद्धार्थनगर : यातायात नियमों को लेकर बच्चों ने निकाली रैली
जोगिया में यातायात रैली निकालते बच्चे ’ जागरण
यहां टेंपो चालकों के लिए नहीं है कोई नियम
इटवा, सिद्धार्थनगर : टेंपो चालकों के लिए ट्रैफिक नियमों का कोई मतलब नहीं है। जितनी मर्जी उतनी सवारियां भरी जाती हैं, किराया भी मनमाना वसूला जाता है।
विडंबना है कि यातायात माह चलने के बाद भी जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।इटवा चौराहे से विभिन्न स्थानों के लिए टेंपो चलते हैं। जानकारों की मानें तो ज्यादातर टेंपो बिना परमिट के फर्राटा भर रहे हैं। वैसे तो इनका संचालन ही अवैध है, ऊपर से यात्रियों को बैठाने में भी नियमों को दरकिनार कर दिया जाता है। एक-एक टेंपो के अंदर मानक की अनदेखी करते हुए एक दर्जन से अधिक सवारियां ठूस-ठूस कर भरी जाती हैं। रविवार को ही इटवा-बढ़नी मार्ग पर पिपरा मुर्गिहवा गांव के पास अनियंत्रित टेंपो पलट गया। एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई। जबकि दो-तीन लोगों हल्की चोटें आई। घटना का कारण भी अधिक सवारी बैठने को लेकर सामने आया। आम दिनों में टेंपो को लेकर कोई अभियान नहीं चलाया जाता है, जबकि इधर यातायात माह में भी जिम्मेदार इस दिशा में अनजान बने हुए हैं। ऐसे में टेंपो की डग्गामारी कैसे रुके, यह एक सवाल बना हुआ है।एआरटीओ आशुतोष कुमार शुक्ल का कहना है कि यातायात माह में जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं, सभी लोगों को जागरूक होकर इसका पालन करना चाहिए। जहां गलत तरीके से टेंपो संचालन व मानक से अधिक सवारी बैठाने का मामला है।