फर्रुखाबाद : बीएसए से लिया जाएगा स्पष्टीकरण, शिक्षकों के सम्बद्धीकरण का मामला आया है प्रकाश में
अफसरों की नाक के नीचे स्थित विद्यालयों फटे मिले बैग: एडी बेसिक ने जिले के शिक्षा विभाग के अफसरों के कार्यालयों के पास स्थित विद्यालयों में फटे बैग मिलने पर हैरत जताई। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में ही प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन है, जहां निरीक्षण में एडी बेसिक को फटे बैग मिले। इसी तरह जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय फतेहगढ़ परिसर में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय ग्वालटोली व प्राथमिक विद्यालय फतेहगढ़ में स्कूली बैग व जूते फटे मिले।
दूसरे चरण में चयनित होंगे फाइव स्टार स्कूल
जागरण संवाददाता, फरुखाबाद : जिले में दूसरे चरण में फाइव स्टार विद्यालय चयनित किए जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने जिले के सभी ब्लॉकों से फाइव स्टार स्कूलों की सूची मांगी है। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी वेगीश गोयल ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक से 15-15 विद्यालयों की सूची प्रस्तुत की जानी है। सभी बीईओ को सूची दिए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। विद्यालयों की भेजी गई सूची में से फाइव स्टार स्कूल चयनित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में जिले में 21 विद्यालय फाइव स्टार चयनित किए गए थे। अब दूसरे चरण में प्रत्येक ब्लॉक के अच्छे विद्यालय फाइव स्टार चयनित किए जाएंगे।