राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: पीसीएस-2019 की आवेदन करने की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग पर गुरुवार को प्रतियोगी छात्रों की भीड़ जुटी। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए प्रतियोगी छात्रों का आरोप था कि 10 से 13 नवंबर तक आयोग का सर्वर काफी धीमा चल रहा था। इससे वह आवेदन करने से वंचित कर गए। प्रतियोगी अपनी मांग को लेकर आयोग अध्यक्ष, सचिव व परीक्षा नियंत्रक से मिलना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें मिलने का मौका नहीं मिला।
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस 2019 के लिए 18 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया था। अलग-अलग विभागों में तीन सौ पदों के लिए 13 नवंबर तक आवेदन लिया गया। इसमें 5,44,646 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसकी प्री परीक्षा 15 दिसंबर को प्रस्तावित है। प्रतियोगी कृष्णानंद पांडेय का कहना है कि हर बार आयोग पीसीएस में आवेदन के लिए एक से डेढ़ माह का समय देता था, लेकिन अबकी मात्र 22 दिन दिए गए। इसमें भी सर्वर के धीमा चलने से सैकड़ों अभ्यर्थी चाहकर भी आवेदन नहीं कर पाए। ऐसी दशा में आवेदन की तारीख एक-दो दिन के लिए बढ़ाई जाए, क्योंकि आवेदन न करने वालों में कई ऐसे प्रतियोगी भी शामिल हैं जो पीसीएस की बीती परीक्षाओं में इंटरव्यू तक पहुंचे थे।