एटा : बेसिक स्कूलों में होगी आदर्श किचिन की व्यवस्था
जिले में 1 लाख 14 हजार प्राथमिक और 30 हजार उच्च प्राथमिक स्कूलों में बच्चे पंजीकृत हैं। मगर, इन स्कूलों में मिड डे मील के लिए बनाए गए रसोईघरों की हालत अब भी बदहाल बनी हुई है। शासन ने इसी व्यवस्था में सुधार के लिए आदर्श किचिन एवं किचिन गार्डन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की पहल की है। बच्चों को शुद्ध व ताजी सब्जियों का स्वाद एमडीएम में मिल सके। इसके लिए जिन विद्यालयों में जगह अधिक है, ऐसे विद्यालयों की सूची बेसिक शिक्षा विभाग से बीईओ के जरिए मांगी जा चुकी है। जिन विद्यालयों में जगह पर्याप्त होगी।