गोरखपुर : पांच शिक्षकों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार
यहां तैनात हैं शिक्षक : जनपद के जिन पांच शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय जांच की जा रही है, उनकी तैनाती बेलघाट के प्राथमिक विद्यालय कन्हौली, ब्रrापुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर, पाली विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय गो¨वदपुर, बांसगांव विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैदौली बाबू तथा जंगल कौड़िया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कुशहरा में है।
आरोप, जिस पर हो रही जांच : जनपद के सभी पांच शिक्षकों में से चार शिक्षकों पर दूसरे के अंक का कूटरचित ढंग से दुरुपयोग कर अंकपत्र प्रस्तुत कर नियुक्ति करा लेने का आरोप है। जबकि एक-एक शिक्षक के इंटर का अंकपत्र अपुष्टित पाया गया। बीएसए ने इन सभी को फोटोयुक्त नोटरी शपथ पत्र के साथ उपस्थित होने को कहा है। नहीं उपस्थित होने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई तय है।
दूसरे के अंक का कूटरचित ढंग से दुरुपयोग कर नौकरी हासिल करने की शिकायत मिलने पर इन शिक्षकों को सेवा समाप्ति की नोटिस दी गई है। जांच की जा रही है। यदि ये शिक्षक विभाग में उपस्थित होकर अपना पक्ष नहीं रखते हैं तो इनके विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
भूपेंद्र नारायण सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी
’>>अब तक हो चुकी है जनपद के 39 शिक्षकों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई
’>>नोटिस देने के साथ ही पांच अन्य शिक्षकों के विरुद्ध जांच शुरू