फर्रुखाबाद : दिन भर फाइलों को निपटाकर रिटायर हुए बीएस
फर्रुखाबाद। बीएसए रामसिंह शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। इससे पहले पूरे दिन उन्होंने पुरानी पत्रावलियों को निपटाने का काम किया। इसके साथ ही कई शिक्षक नेताओं के लंवित कार्यो पर भी अंतिम समय में उन्होंनें मुहर लगा दी। तमाम तरह की जांच इंग्लिश मीडियम स्कूल में गड़बड़ी समेत विभिन्न मामलों में बीएसए पर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने ही आरोप लगाए थे। मगर बीएसए ने अपने तरीके की कार्यशैली से सभी को संतुष्ट रखने का भी काम किया। मुख्य विकास अधिकारी डा.राजेंद्र पैंसिया के शिकंजे के बाद जरूर बीएसए का सिरदर्द बढ़ गया था। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की जांच के अलावा सेवा प्रदाताओं को लेकर भी कार्रवाई उन्हीं के समय में हुई। सबसे अधिक निशाना शिक्षक नेताओं ने इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षकों के चयन को लेकर लगाया था। बीएसए सितंबर 2018 में यहां पर तैनात हुए थे।