गोरखपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय में सीनियर छात्रों ने जूनियर से की मारपीट
रैगिंग: नवोदय में सीनियर छात्रों ने जूनियर को कुर्सी में बांधकर पीटा
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुर । गोरखपुर केे जवाहर नवोदय विद्यालय जंगल अगही पीपीगंज में रैगिंग के नाम पर सीनियर छात्रों ने जूनियरों को बुरी तरह पीटा। सीनियरों की शिकायत अभिभावकों व विद्यालय के प्रधानाचार्य को किए जाने पर सीनियरों का गुस्सा जूनियर छात्रों पर फूट पड़ा। इसके बाद ग्यारवीं के छात्रों ने कक्षा 8वीं के छात्रों को रात ग्यारह बजे हॉस्टल में बंद कर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया।
जवाहर नवोदय विद्यालय में रैगिंग से सहमें मासूम बच्चे
अभिभावकों ने डीएम, मुख्यमंत्री को ट्वीट कर की मामले की शिकायत
राष्ट्रीय एन्टी रैगिंग हेल्पलाइन नंबर पर भी फोन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत
सूचना पर पहुचे परिजन स्कूल में किया हंगामा
पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल अगही स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आए दिन मारपीट की घटना आम हो गई है। कक्षा आठवीं के छात्रों ने बताया कि साल भर में रैगिंग की यह तीसरी घटना है। पिछली रैगिंग की घटना को लेकर घर से लौटे ग्यारहवीं के छात्रों ने सभी हास्टलों के कक्षा 8वीं के छात्रों को एक हॉस्टल में बुलाया। इसके बाद हॉस्टल बंद कर शिकायत करने वाले छात्र का नाम पूछने लगे। नाम नहीं बताये जाने पर सीनियरों ने सामूहिक रूप से जूनियर छात्रों को पीटना शुरु कर दिया। पूरे हॉस्टल में भगदड़ मच गई। जूनियर असहाय रूप से पिटते रहे। वहां उन्हें बचाने वाला कोई नहीं था। छात्रों ने बताया कि पीटने के बाद रोने भी नहीं देते थे। रोने वाले छात्रों और बेरमी से पीटते थे। रात एक बजे तक सीनियरों को तांडव चलता रहा।
छात्रों ने बताया कि कुछ बच्चों को सीनियरों ने कुर्सी में बांधकर बेरहमी से पीटा। उन्होंने कहा कि जबदस्ती हम लोगों से दूसरे बच्चों की गलतियां बताने को कहकर पीटा। यह तीसरी घटना हुईहे लेकिन विद्यालय हर बार सीनियरों पर कोई कार्रवाई नहीं करता है इसीलिए विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रभवित है।
अभिभाकों को सुबह हुई घटना की जानकारी
अभिभावकों ने कहा कि रविवार को सुबह स्कूल प्रशासन की तरफ से हमें फोन द्वारा सूचना मिली। फोन पर बताया गया कि आपके बच्चे को चोट लग गयी है। फोन पर रैगिंग की सूचना नहीं दी गई। विद्यालय आने पर सभी बच्चों ने सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों को कुर्सी में बांध कर पीटने की जानकारी दी। विद्यालय पहुंचने पर सभी बच्चे डर के मारे रोने लगे। बच्चे सीनियरों मारपीट से बेहद डरे-सहमे हैं।
ट्वीट कर मुख्यमंत्री व डीएम से की शिकायत
अभिभावकों ने इस मामले की शिकायत डीएम व मुख्यमंत्री को ट्विटर पर ट्वीट कर दिया है। साथ ही राष्ट्रीय एन्टी रैगिंग हेल्पलाइन नंबर पर भी फोन कर शिकायत दर्ज कराई है। अभिभावक मामले पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। अभिभावकों ने दोषी छात्रों को विद्यालय से निष्कासित किए जाने की मांग की है।
मामला मेरे संज्ञान में है। उच्चाधिकारियों को इस मामले से अवगत करा दिया गया है। दोषी छात्रों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।
टी. लक्ष्मी राजम, प्रधानाचार्य