प्रयागराज : टीजीटी शिक्षक भर्ती में उत्तर गलत होने पर सरकार से जवाब तलब
विधि संवाददाता, प्रयागराज: 2016 की 7316 टीजीटी शिक्षक भर्ती परिणाम के बाद जारी हुई उत्तरकुंजी में दो प्रश्नों के जवाब गलत होने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका पर कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। याचिका पर अगली सुनवाई छह दिसंबर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने दयानंद की याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता रितेश श्रीवास्तव व श्वेता सिंह ने बहस किया।याची का कहना है कि उसने ऑनलाइन आपत्तियां दाखिल किया है। इसके तहत पांच अक्टूबर 2019 को अंतिम उत्तरकुंजी जारी की गई। इसके तहत सीरीज ए की बुकलेट में प्रश्न संख्या पांव व 80 के उत्तर सही नहीं हैं, इसलिए नए सिरे से परिणाम घोषित किया जाना चाहिए।