लखनऊ : पीएफ घोटाला में हटाई गईं पावर कॉरपोरेशन की एमडी अपर्णा यू
राब्यू, लखनऊ : भविष्य निधि घोटाला सामने आने के बाद सरकार ने अपर्णा यू को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक और ऊर्जा सचिव के पद से हटा दिया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे एम. देवराज को अब सचिव ऊर्जा और प्रबंध निदेशक का दायित्व सौंपा गया है। अपर्णा यू को सिंचाई एवं जल संसाधन का सचिव बनाया गया है।
दरअसल, घोटाले के लिए पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक को भी जिम्मेदार ठहराते हुए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकार से पूरे मामले की सीबीआइ से निष्पक्ष जांच कराने के लिए दोनों को हटाने की मांग की थी।
सूत्रों के मुताबिक भविष्य निधि घोटाले को लेकर पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन के रवैये से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा नाराज हैं। ऐसे में उन्होंने पहले सीबीआइ जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा वहीं अब संबंधित वरिष्ठ अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। एक-दो दिन में कुछ अन्य अफसरों को भी हटाया जा सकता है।