लखनऊ : स्कूल जाने की उम्र में पानी की सप्लाई कर रहे बच्चे
जागरण संवाददाता, नौतनवा, महराजगंज: क्षेत्र में बालश्रम जोर शोर से चल रहा है। दो वक्त की रोटी देने के लिए लोग बच्चों से हाड़तोड़ मेहनत करवाने के बाद चंद रुपये थमा दिए जा रहे हैं। नगर पालिका परिषद नौतनवा में बालश्रम कानून की लोग धज्जियां उड़ा रहे हैं। चाहे ढाबा हो या कोई अन्य प्रतिष्ठान। लोग बच्चों से जम कर मेहनत करवाने के बाद चंद रुपये थमा देते हैं। इस फोटो को देखने के बाद यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिन बच्चों के हाथ में कलम और पीठ पर बैग होना चाहिए उन बच्चों के ऊपर परिवार की जिम्मेदारी होने के चलते वह गाड़ियों पर पानी की बोतल लाद रहे हैं। काम कर रहे बालक ने बताया कि सुबह से शाम तक क्षेत्र में दुकान व घरों में सप्लाई करते हैं। इसके अलावा होटलों, ढाबों में गिलास धोते तथा कूड़ा करकट बीनते नजर आ जाएंगे। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते इनके संचालकों के हौसले बुलंद हैं। एसडीएम जसधीर सिंह का कहना है कि जल्द अभियान चला कर छापेमारी करके इन लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।आरओ पानी वाले वाहन में बैठा बालक’ जागरण
बालश्रम कानून की लोग उड़ा रहे धज्जी