सिद्धार्थनगर : प्रेरणा एप पर करें कायाकल्प वाले स्कूल का सत्यापन
कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय ने बताया कि प्रेरणा एप मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद सूचना ऑनलाइन भेजनी हैं। ग्राम पंचायतों के माध्यम से तमाम विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत कार्य किया गया है। जिसमें बाउंड्री निर्माण, मरम्मत कार्य, फर्श निर्माण, रंगाई पुताई सहित अन्य प्रकार के कार्यों का सूचना प्रेरणा एप पर भेजी जानी हैं। जिला समन्वयक प्रशिक्षण रितेश श्रीवास्तव ने बताया कि कायाकल्प के अलावा एमडीएम की सूचना भी देनी हैं। सभी विशेष शिक्षक प्रतिदिन पांच विद्यालयों का स्थलीय सत्यापन करेंगे। इस अवसर पर विशेष शिक्षक विनोद मिश्र, राकेश चौधरी, खुर्शीद आलम, चित्ररेखा मिश्र, सरिता श्रीवास्तव, सुषमा पांडेय, अनुराधा पांडेय आदि मौजद रहे।