महराजगंज : बैठक कर शिक्षकों ने बनाई आंदोलन की रणनीति
संघ के जिलाध्यक्ष बलराम निगम ने बताया कि प्रेरणा एप, पुरानी पेंशन बहाली, चयन वेतनमान एवं अन्य शिक्षक समस्याओं के लिए ब्लाक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक क्रमवार धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने का सिलसिला जारी होने वाला है।
इस क्रम में 28 नवंबर को जनपद के समस्त ब्लाक कार्यालयों में शिक्षक धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे। अगले क्रम में 18 दिसंबर को जनपद मुख्यालय पर प्रेरणा एप के विरोध में धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपा जाएगा।
18 से 10 जनवरी तक सांसद व विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 21 जनवरी को लखनऊ के इको गार्डेन में विशाल धरना प्रदर्शन के साथ व 27 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर पूरे भारतवर्ष के शिक्षक धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस बैठक में अंबरीश शुक्ला, दिलीप , रणंजय सिंह, वीरेंद्र यादव, राजकुमार सिंह, नीरज राय, दिनेश, मुकेश सिंह, रवि मिश्र, सच्चिदानंद मिश्र, अरुण कुमार, राजेंद्र वर्मा, रिजवान, सुरेंद्र पांडेय, शशिकेश तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।