प्रयागराज : रिजल्ट के लिए एलटी ग्रेड परीक्षार्थियों ने घेरा आयोग

LT Grade Examiners Ghera Commission for Result - फोटो : CITY DESK
राजकीय इंटर कॉलेजों के लिए एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का सामाजिक विज्ञान और हिंदी विषय के परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर मंगलवार को परीक्षार्थियों ने आयोग कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में प्रदेश के कुशीनगर, जालौन, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, अलीगढ़, बरेली, हरदोई, महाराजगंज, लखीमपुर, पीलीभीत, झांसी सहित गोरखपुर आदि जिले से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ देखकर उनके बीच पहुंचे एडीएम प्रशासन ने आयोग से वार्ता करके बताया कि अध्यक्ष बुधवार तक उनकी समस्या का निदान कर देंगे। आयोग कार्यालय पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की भीड़ देखकर पुलिस प्रशासन की ओर से रूट डायवर्जन किया गया। एलटी ग्रेड मोर्चा के विक्की खान का कहना था कि चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी हिंदी और सामाजिक विज्ञान के परिणाम घोषित हो जाने के बाद आयोग की ओर से परिणाम घोषित नहीं होने से एलटी ग्रेड की सीटें खाली रह जाएंगी। मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह का कहना था कि अगर इन दोनों विषयों का रिजल्ट शीघ्र जारी नहीं किया गया तो प्रतियोगी छात्र आमरण अनशन शुरू कर देंगे। मोर्चा उपाध्यक्ष मनोज वर्मा का कहना था कि हम अंतिम सांस तक रिजल्ट के लिए संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर हजारों प्रतियोगी छात्र मौजूद रहे।