गोरखपुर : संस्कारशाला की कहानियों को किया पाठ्यक्रम में शामिल
विद्यार्थियों से जल संरक्षण में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहानी के अंत में छपे चार प्रश्नों के उत्तर पूछे गए, जिसमें मोहम्मद फरहान, मयंक यादव, ऋषभ उपाध्याय तथा सागर गौड़ ने सटीक उत्तर दिया। पीएसी कैंप बिछिया के सेनानायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि हमें अपने रोजमर्रा के कार्यो के लिए पानी की आवश्यकता होती है। हम सभी विद्यालय तथा पीएसी कैंप में भी जल संरक्षण की कोशिश करते हैं ताकि पेयजल बर्बाद न हो।
दैनिक जागरण में प्रकाशित जलपुरुष राजेंद्र सिंह की कहानी बहुत ही प्रेरणादायी है।
आने वाले समय में पेयजल संकट एक विकराल रूप धारण करने वाला है। अत: बेहतर कल के लिए अभी से जल संरक्षण के लिए सभी को संकल्पित होना पड़ेगा।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बलवंत सिंह, कमलेश कुमार यादव, राहुल कुमार, अपर्णा मिश्र ,नम्रता मिश्र आकांक्षा सिंह, स्मृति पांडेय, शालिनी श्रीवास्तव व पूजा चतुर्वेदी आदि मौजूद रहीं। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय नाउ मुंडा, सुकरौली, कुशीनगर में भी संस्कारशाला कार्यक्रम के तहत विशेष पाठशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान नो बैग डे पर छात्रों ने दैनिक जागरण में छपी संस्कारशाला की कहानियों को संकलित कर एक पुस्तिका बनाई, जिसे पाठ्यक्रम में शामिल किया गया। अध्यापक आकांक्षा ने बच्चों को जागरण में छपी कहानियां सुनाकर उनका भावार्थ भी बताया। बच्चे इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। शिक्षक बागींद्र प्रसाद ने कहा कि दैनिक जागरण की यह पहल बच्चों में संस्कार की भावना के साथ बड़े बुजुगोर्ं के प्रति सेवाभाव को भी जागृत करती है।
संस्कारशाला के तहत पुलिस मार्डन स्कूल पीएसी बिछिया में कहानी सुनाते दीपेश गुप्ता व छपी कहानियों के संग्रह को दिखाते प्राथमिक विद्यालय नाउमुंडा सुकरौली कुशीनगर के बच्चे’ जागरण
दैनिक जागरण संस्कारशाला कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यह सराहनीय प्रयास है। बच्चे अभी से इसके प्रति जागरूक होंगे तो भविष्य में पेयजल संकट से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी।
उमेश पांडेय, प्रधानाचार्य पुलिस मॉडर्न स्कूल 26वीं पीएसी, बिछिया, गोरखपुर
दैनिक जागरण की पहल प्रशंसनीय है। यह कार्यक्रम साल में नहीं बल्कि महीने में एक बार आयोजित होनी चाहिए, क्योंकि आज के युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ संस्कारों की सबसे ज्यादा जरूरत है।
संध्या तिवारी, प्रधानाचार्य, प्राथमिक विद्यालय, नाउ मुंडा, सुकरौली, कुशीनगर
पुलिस मॉडर्न स्कूल पीएसी ग्राउंड बिछिया व प्राथमिक विद्यालय नाउ मुंडा सुकरौली कुशीनगर में लगी दैनिक जागरण के संस्कारों की पाठशाला